आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Wednesday, August 19, 2020

बेस्ट राइटर अवार्ड से सम्मानित हुए कांगड़ा के युवा कवि राजीव डोगरा 'विमल'

 


वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रकाशित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका सच की दस्तक ने राजीव को उनके उम्दा लेखन तथा रचनात्मक योगदान के लिए उनको बेस्ट राइटर देकर सम्मानित किया।उनको यह सम्मान सम्पादक बृज कुमार, समाचार सम्पादक आकांक्षा सक्सेना और खेल सम्पादक मनोज उपाध्याय के कर कमलों से प्राप्त हुआ।सम्मान मिलने पर उनके पिता हंसराज माता सरोज कुमारी और बड़े भाई पीएचडी शोधकर्ता अमित डोगरा तथा स्कूल के मुख्याध्यापक प्रवेश शर्मा,रविंदर नरयाल खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बी.आर.सी,कुल्लू के साहित्यकार तथा संस्कृति के संरक्षक राज शर्मा और शिमला के साहित्यकार रोशन जसवाल ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा राजीव को ऐसे ही अपने जिले और हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।


No comments:

Post a Comment