आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Saturday, January 23, 2021

महिला काव्य मंच जौनपुर इकाई की जनवरी माह की ऑनलाईन गोष्ठी हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न



महिला काव्य मंच जौनपुर इकाई की जनवरी माह की ऑनलाईन गोष्ठी दिनांक 23 जनवरी 2021 को सफलता पुर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला काव्य मंच पुर्वी अंचल की अध्यक्षा आदरणीय मंन्जू पाण्डेय महक जौनपुरी जी ने किया,
एवं संचालन जौनपुर इकाई की उपाध्यक्षा योगिनी काजोल पाठक ने किया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संगीता तिवारी जी एवं विशिष्ट अतिथी के रुप में आदरणीय बालकृष्ण पान्डेय जी,(महासचिव बोर्ड आफ रेवेन्यु,रामायण मेला समिति के अध्यक्ष श्रृंगवेपुर धाम)व विशि सिंह जी उपस्थित रहीं, वाणी वन्दना शिल्पी बघेल जी ने किया,विभा तिवारी जी,खुश्बू उपाध्याय जी ,योगिनी जौनपुरी जैसे कलमकार बहनों ने अपनी उपस्थिती से गोष्ठी को सफल रुप प्रदान किया.!
मंन्जू पाण्डेय महक जौनपुरी जी के अध्यक्षता में सभी कलमकार बहनो ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया..!

योगिनी काजोल पाठक
(उपाध्यक्षा महिला काव्य मंच जौनपुर इकाई)

No comments:

Post a Comment