सोच समझ पर ताला है
*******************
एक बार में कहना मुश्किल कौन यहाँ दिलवाला है
देख चमक दर्पण के आगे पर पीछे से काला है
काम बुरा, अच्छा ना सोचा भरा खजाना दौलत का
खुद के बाहर देख सका ना सोच समझ पर ताला है
कुदरत भी अब हुई प्रभावित देख सियासत की गरमी
पेड़ बहुत कम शीतल छाया ना कोई पनशाला है
गिनती धनवानों की सिमटी और गरीबी पसर रही
कुछ घर में दिवाली होती बाकी सब दिवाला है
आनेवाली पीढ़ी को हम क्या सौगात यही देंगे
अवसर सुमन जहाँ मिल जाए लूट रहा मतवाला है
श्यामल सुमन
*******************
एक बार में कहना मुश्किल कौन यहाँ दिलवाला है
देख चमक दर्पण के आगे पर पीछे से काला है
काम बुरा, अच्छा ना सोचा भरा खजाना दौलत का
खुद के बाहर देख सका ना सोच समझ पर ताला है
कुदरत भी अब हुई प्रभावित देख सियासत की गरमी
पेड़ बहुत कम शीतल छाया ना कोई पनशाला है
गिनती धनवानों की सिमटी और गरीबी पसर रही
कुछ घर में दिवाली होती बाकी सब दिवाला है
आनेवाली पीढ़ी को हम क्या सौगात यही देंगे
अवसर सुमन जहाँ मिल जाए लूट रहा मतवाला है
श्यामल सुमन
No comments:
Post a Comment