माँ से बड़ी दवा है कोई ?
*******************
माँ से अर्थ बड़ा है कोई?
और शब्द छोटा है कोई?
रहते बच्चे माँ के दिल में
दूजा और पता है कोई?
भूल करे बच्चे, माँ कहती
इसकी कहाँ खता है कोई?
बाप क्रोध में तब माँ कहती
इसकी भला सजा है कोई?
मोल सभी का पर माँ धूरी
उनके और शिवा है कोई?
माँ की गोदी में बन बच्चा
इससे जुदा मजा है कोई?
जीवन में जो कष्ट सुमन को
माँ से बड़ी दवा है कोई?
श्यामल सुमन
*******************
माँ से अर्थ बड़ा है कोई?
और शब्द छोटा है कोई?
रहते बच्चे माँ के दिल में
दूजा और पता है कोई?
भूल करे बच्चे, माँ कहती
इसकी कहाँ खता है कोई?
बाप क्रोध में तब माँ कहती
इसकी भला सजा है कोई?
मोल सभी का पर माँ धूरी
उनके और शिवा है कोई?
माँ की गोदी में बन बच्चा
इससे जुदा मजा है कोई?
जीवन में जो कष्ट सुमन को
माँ से बड़ी दवा है कोई?
श्यामल सुमन
No comments:
Post a Comment