आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Monday, November 4, 2019

खुश देख मुझे मेरे हालात खफा हैं ( अजय प्रसाद )


सुबह ,शाम,दिन और रात खफा है
खुश देख मुझे मेरे हालात खफा हैं ।

जिंदगी पे तंज करती मेरी गजलों से
हुस्न और इश्क़ के जज्बात खफा हैं ।

कैसे जिंदा हूँ इन हादसों के बाद भी
अपनी नाकामियों से वफात खफ़ा हैं ।

आंखों में आसूँ भी आने से कतराते हैं
मायूस हो कर मेरे मुश्किलात खफ़ा हैं ।

हद कर दिया अजय तूने जिंदादिली मे
हँसी में छुपे तेरे गम-ए-हयात खफ़ा हैं

अजय प्रसाद

No comments:

Post a Comment