आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Sunday, August 23, 2020

कविता : आदमी कितना मजबूर है ( योगिनी काजल पाठक )


कविता: आदमी कितना मजबूर है

आदमी कितना मजबूर है !
ये कैसी उल्फत सफर-ए-जिन्दगी की
यहाँ तो बस नफरतों का सुरूर है,
अपनों से उलझे बेगानों से सुलझे,
इंसान तो बस दिखावे में ही चूर है
मयस्सर नही सुकून पल भर का
निमित्त है साँस लेने की,
रूक जाए तो कौन सम्भाले,
अभी तो चलना बहुत दूर है !
सचमुच,आदमी कितना मजबूर है !
तहजीब-ए-फितरत की दरकार सबसे
लेकिन खुद में सलीको की बिगड़ी दस्तूर है
बसीर-ए-खबर की आस ही नहीं,
अबतक जो मिला महज नकली नूर है !
सचमुच आदमी कितना मजबूर है !
एक ही मंजिल के रास्ते असंख्य,
फिर क्युँ,चढ़ा सबको ऐठन का फितूर है ?
जहाँ से आए हैं फिर वहीं पर जाना है !
सफर-ए-मंजिल अभी बहुत दूर है !
सच मुच आदमी कितना मजबूर है !

योगिनी काजल पाठक

2 comments: