आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Monday, October 28, 2019

हकीकत जो कही मैने ( कुमार बसन्त , जमशेपुर )


हकीकत जो कही मैने,
हुआ है खूब हो हल्ला,
नही घोटाले मे मैं शामिल,
न छीना है निवाला,
हूँ शर्मसार मैं यह देख,
रहनुमाओं के फितरत को,
कि जिन्हें थे पोछने आँसू,
उसी ने कत्ल कर डाला।।।।

कुमार बसन्त, जमशेपुर

No comments:

Post a Comment