आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Wednesday, November 6, 2019

हिम्मत ( रेणु शर्मा, जयपुर )


हिम्मत

चलते   रहो     निरंतर,
बहती  धारा  तुम बनो ।
खुले अंबर को चूम लो,
ऐसी उड़ान तुम भरो ।।

सपनों  को साकार  करो,
कंटक पथ स्वीकार करो ।
इतिहास को  रचने  वाले, 
अथक तुम प्रयास करो ।।

जीवन की कश्ती को,
हर बाधा से पार करो ।
राह अवरुद्ध बने  जो,
हिम्मत से पार करो ।।

जीवन   है   बाधाओं   से 
पांव  में  चुभते  कांटो  से ।
जीना है यदि खुशी-खुशी,
सबक सीखना भुलों से ।।

रेणु शर्मा, जयपुर ( राजस्थान )

No comments:

Post a Comment