आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Sunday, May 12, 2019

मतदान विशेष 2019

दिनांक 12 मई 2019 को लोकतंत्र के महापर्व में लोहा नगरी वासियों ने जमकर मतदान किया ।

वोट देना आपका अधिकार है ।
आपको चुनना नई सरकार है ॥

वोट देना है नये कल के लिये,
वंचितों दीनों गरीबों के लिये,
तोड़ बन्धन छिन्न कर दुश्चक्र को,
खत्म करना लूट भ्रष्टाचार है ॥

जो खड़े हैं श्रेष्ठतम का हो चयन
भावनाओं से इतर खोले नयन
तौलिये प्रत्याशियों के काम को,
कौन है जो श्रेष्ठ दावेदार है ।

गलतियों की चढ़ चुके जो सीढ़ियाँ,
भोगती आई जिन्हें कुछ पीढ़ियाँ ।
शोषितों पर युग युगों से हो रहा,
बन्द करना जुल्म अत्याचार है ॥

- विजय नारायण सिंह "बेरुका"

No comments:

Post a Comment