दिनांक 12 मई 2019 को लोकतंत्र के महापर्व में लोहा नगरी वासियों ने जमकर मतदान किया ।
वोट देना आपका अधिकार है ।
आपको चुनना नई सरकार है ॥
वोट देना है नये कल के लिये,
वंचितों दीनों गरीबों के लिये,
तोड़ बन्धन छिन्न कर दुश्चक्र को,
खत्म करना लूट भ्रष्टाचार है ॥
जो खड़े हैं श्रेष्ठतम का हो चयन
भावनाओं से इतर खोले नयन
तौलिये प्रत्याशियों के काम को,
कौन है जो श्रेष्ठ दावेदार है ।
गलतियों की चढ़ चुके जो सीढ़ियाँ,
भोगती आई जिन्हें कुछ पीढ़ियाँ ।
शोषितों पर युग युगों से हो रहा,
बन्द करना जुल्म अत्याचार है ॥
- विजय नारायण सिंह "बेरुका"
No comments:
Post a Comment