आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Friday, December 28, 2018

अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जमशेदपुर ईकाई द्वारा श्रीमती मंजू ठाकुर जी के निवास स्थान पर साहित्यिक संध्या का आयोजन ।


डॉ संजय पंकज केन्द्रीय संगठन मंत्री,अखिल भारतीय साहित्य परिषद्

27 दिसम्बर 2018 को डॉ संजय पंकज केन्द्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के जमशेदपुर आगमन पर साहित्यिक संध्या का आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जमशेदपुर ईकाई के संरक्षक श्रीमती मंजू ठाकुर के द्वारा उनके आवास पर किया गया ।

जिसमे अतिथि के रूप में .
अभय सामंत (विभाग संचालक राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  ) , 
नटराजन जी (महानगर संध चालक राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  ), 
श्री प्रकाश मेहता (प्रदेश सह मंत्री  क्रीड़ा भारती ) ,
श्री रविन्द्र सिंह (महानगर कारवाह क्रीड़ा भारती  ),
श्री हरीकिसन चावला (अध्यक्ष उल्लास  )उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर डॉ संजय पंकज जी ने कहाराष्ट्रहित को सर्वोपरि - 
साहित्य साधना है साहित्य एक ऐसा प्रकाश पूंज है जो राष्ट्रवाद कि भावना को प्रखर करता ।आज बह बक्त आगया है जहाँ हमे जातिवाद व धर्मवाद से उपर उठकर राष्ट्रवाद की बात करना होगा । आईये मिलकर वैचारिक लौ जलाए ।

डॉ संजय पंकज जी ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि कहते हुए राष्ट्रवाद पर अपनी रचनाओं का पाठ किया ।डॉ संजय पंकज जी के जादुई शब्दों का असर कुछ यूँ था मानो समय भी पल दो पल सुनने को ठहर जाय, कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन संगठन मंत्री व शहर कि प्रख्यात कवयित्री उमा सिंह किसलय ने किया ।

इस सुअवसर पर डॉ संजय पंकज जी के अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जिसमें शहर के तमाम साहित्यकारों ने अपनी कविताओं से सभी हंसी आंसू दर्द का अहसास कराया ।



डॉ संजय पंकज जी को अपनी पुस्तक देते हुए साहित्यकार ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र

साथा ही इस बैठक में 29 तथा 30 दिसम्बर 2018 को झारसुगुडा ओडिशा में होने वाली दो दिवसीय पाँच राज्यों की प्रान्तीय लेखक सम्मेलन सह काव्य गोष्ठी में झारखंड से जानें वाले 10 साहित्यकारों को भी चयनित किया गया ।

झारसुगोडा में  आयोजित दो दिवसीय  साहित्यिक  समारोह में भाग लेने वाले  सदस्यों के नाम निम्न है -

1) श्री शैलेंद्र पांडे शैल
2) श्रीमती उमा सिंह किसलय
3) श्रीमती सोनी सुगंधा
4) श्री दीपक कुमार वर्मा
5) श्री बसन्त कुमार
6) श्री मनीष कुमार 
7) श्री सूरज सिंह राजपूत
8) श्री बालकृष्ण मिश्र
9) श्री शशि ओझा
10 ) श्री चंदन त्रिपाठी
11) श्री सुधाकर ठाकुर
12) भैरव रजक

अंत में सभी प्रेमियों ने अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के जमशेदपुर आगमन पर साहित्यिक संध्या का आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जमशेदपुर ईकाई के संरक्षक श्रीमती मंजू ठाकुर के द्वाराआयोजित लिट्टी-चोखा पार्टी का भी भरपूर आनंद लिया ।

No comments:

Post a Comment