विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन एवं सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई- पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में एक अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन 17 जनवरी 2021 को भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे होने जा रहा है।
कैलिफोर्निया, अमेरिका से प्रो नीलू गुप्ता जी के अध्यक्षता में आयोजित होने जा रहे इस कवि सम्मेलन में दुनियाभर से हिन्दी सेवी शामिल होंगे व काव्य पाठ करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. हितेंद्र मिश्रा, पू. प. विश्वविद्यालय, शिलांग, मेघालय, भारत उपस्थित रहेंगे। यह कवि सम्मेलन विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस के महासचिव प्रो. विनोद कुमार मिश्र जी के सान्निध्य में होगा जिसमें सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई- पत्रिका के प्रधान संपादक श्री शैलेश शुक्ला आयोजक और संचालक के भूमिका में रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हरिहर झा, मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया से एवं डॉ. नूतन पांडेय, दिल्ली, भारत से सम्मिलित होंगे।
सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई- पत्रिका के मुख्य संपादक श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई पत्रिका एवं न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन, विश्व हिन्दी सचिवालय, मॉरिशस के साथ मिल कर इस तरह का आयोजन लगातार कर रहा है जिसमें दुनिया भर से हिन्दी प्रेमी शामिल होते है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम विभिन्न अवसरों के लिए अंतरराष्ट्रीय काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करते है।
प्रतियोगिता में शामिल हुए श्रेष्ठ कवियों को चुन कर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि अभी भी तीन अंतरराष्ट्रीय काव्य लेखन प्रतियोगिताएँ चल रही है - भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन के लिए " देशभक्ति काव्य - लेखन प्रतियोगिता", वसंत उत्सव पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन के लिए "प्रेम- काव्य लेखन प्रतियोगिता" और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन के लिए "महिला दिवस काव्य लेखन प्रतियोगिता" चल रही है जिसमें जिसमें दुनियाभर से रचनाकारों की रचनाएँ हमें प्राप्त हो रही है। आगामी 17 जनवरी को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में सिंगापुर से शीतल जैन, मॉरीशस से कविराज बाबू, झमन वशिष्ट, अंजलि हजगैबि, राज हीरामन, कैलाश और शिक्षा गजाधार, पापुआ न्यू गिनी से संदीप सिंधवाल और अभारत से संजीव शर्मा काव्य-पाठ करेंगे।
जानकारी के लिए धन्यवाद
ReplyDeleteअपनी एक रचना प्रस्तुत कर रहा हूँ
चंद ही हैं जो हैं मरहम घाव के
बाकी सारे दोगले बरताव के
नाक रगड़े चल रहे क्यों आज कल
पड़ गए क्या ठंडे तेवर ताव के
आए हैं तो सुन ही लेंगे आप से
फिर से वादे कीजै मन बहलाओ के
साथ वाले ही डुबो न दें कहीं
देखते रहिए ग तख़्ते नाव के
अपनी क़ीमत भी बता दूंगा मगर
पहले कहिए आप हैं किस भाव के
जान लूंगा आप के मैं संस्कार
लखनऊ के हैं या फिर उन्नाव के
क्या कहूं दिलशाद मैं हिंदी ग़ज़ल
हैं जतन साहित्य में ठहराओ के
नमस्कार,
Deleteआपकी यह रचना चयनित की गई है जो आगामी अंक में प्रकाशित की जाएगी यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को प्रकाशित होती है ।
धन्यवाद्