महिला काव्य मंच की मासिक ऑनलाईन काव्य गोष्ठी ३१-८-२०२१ को सफलता पुर्वक आयोजित की गई।
सभी कवयित्रीयों ने अपने भावों से भाव विभोर कर दिया,कोई राधे को जिया तो किसीने बिरह का रस पिया, वही किसीने प्रभु को राधे ठकुरानी के लिए तड़पते किशन का आभास कराया,
योगिनी काजोल पाठक के संचालन में एवं विभा तिवारी जी इकाई अध्यक्षा के सानिध्य तले गोष्ठी सफल एवं लाजवाब रही!
अर्चना ओजस्वी जी ,बाल कवयित्री मुख्य अतिथी ,नीति तिवारी, विशिष्ट अतिथि विशी सिंह जी, संगीता तिवारी,खुश्बू उपाध्याय, शिल्पी शहडोली,योगिनी जौनपुरी,उपस्थित रहीं।
सुचनार्थ
योगिनी काजोल पाठक इ.उपा.
विभा तिवारी जी-इ.अ.
महक जौनपुरी पुर्वी उ.प.अ.
Awsome
ReplyDelete