आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Thursday, December 27, 2018

27 दिसम्बर 2018 को केन्द्रीय संगठन मंत्री डॉ संजय पंकज जी के आगमन पर साहित्यिक संध्या का आयोजन किया गया है ।


दिनांक 27 दिसम्बर 2018 को अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के केन्द्रीय संगठन मंत्री डॉ संजय पंकज जी के आगमन पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जमशेदपुर ईकाई के संरक्षक श्रीमती मंजू ठाकुर जी के निवास स्थान पर साहित्यिक संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें डॉ संजय पंकज साहित्यिक गतिविधियों पर प्रकाश डालेंगे साथा ही इस बैठक में 29 तथा 30 दिसम्बर 2018 को झारसुगुडा ओडिशा में होने वाली दो दिवसीय पाँच राज्यों की प्रान्तीय लेखक सम्मेलन सह काव्य गोष्ठी में झारखंड से जानें वाले 10 साहित्यकारों को भी चयनित किया जायेगा ।

इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जमशेदपुर ईकाई के संरक्षक श्री जयंत श्रीवास्तव व  मंजू ठाकुर के द्वारा लिट्टी-चोखा पार्टी का आयोजन है ।


सूरज सिंह राजपूत

प्रेस प्रवक्ता तथा सोसल मिडिया प्रभारी
अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जमशेदपुर ईकाई

No comments:

Post a Comment