दिनांक 23 दिसम्बर 2018 को जलेस का वनभोज कार्यक्रम जादूगोड़ा में संपन्न हुआ ।
ईस अवसर पर संगम साहित्य परिषद् के तीन कवि कुमार मनीष , बाल कृष्ण मिश्र , चंद्रकांत त्रिपाठी ' चंदन ' भी शामिल हुए ।
सभी कवियों ने ओम दयाल राम मंदिर ( माटिगोडा ), नर्मदेश्वर मंदिर ( नरवा ) आदि का दर्शन किया ।
इस अवसर पर काव्य- गोष्ठी का भी आयोजन किया जिसमें कवियों ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की जो देश समाज व आम आदमी को समर्पित थी ।
काव्य-गोष्ठी की अध्यक्षता अशोक शुभदर्सी ने व संचालन नवीन अग्रवाल ने किया ।
मुख्य कवि श्यामल सुमन, अजय महताब , बाल कृष्ण, सुजय भट्टाचार्य, चंद्रकांत त्रिपाठी, अजय मुस्कान, राजदेव सिन्हा , बरून प्रभात आदि उपस्थित रहें ।
अंत में डॉ उदय प्रताप हयात धन्यवाद ज्ञापन किया ।
No comments:
Post a Comment