आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Sunday, January 24, 2021

प्रीति शर्मा "असीम" ( नालागढ़ हिमाचल ) : खून की मांग

खून की मांग

"खून मांग "कर आजादी के,    
सपने को साकार किया ।
सुभाषचंद्र बोस ने आज़ाद, 
भारत का निर्माण किया।।

"खून मांग "कर आजादी के,
सपने को साकार किया।
कौन .....भूला पाएगा ।

मातृभूमि के सपूत ने ...जो किया।
होकर खड़े अकेले
"आजाद हिंद "
सेना को साकार किया।।

"खून मांग "कर आजादी के, 
सपने को साकार किया।
भीख में नहीं मिलती आजादी।
जीवन देकर यह आह्वान किया।।

अपने खून के कतरे -कतरे को ,
आज़ाद भारत के नाम किया।।

प्रीति शर्मा "असीम" ( नालागढ़ हिमाचल )

No comments:

Post a Comment