आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Thursday, March 17, 2022

प्रेस वार्ता : अखिल भारतीय साहित्य परिषद् , जमशेदपुर


प्रेस वार्ता : अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जमशेदपुर

                   दिनांक : 16 मार्च 2022 , स्थान : तुलसी भवन 

अखिल भारतीय साहित्य परिषद, जमशेदपुर इकाई के बैनर तले आज 16 मार्च दिन मंगलवार को एक प्रेस वार्ता सह संवाददाता सम्मेलन  का आयोजन तुलसी भवन , बिष्टुपुर , जमशेदपुर में संध्या 4:30 बजे किया गया l

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के मीडिया प्रभारी श्री सूरज सिंह राजपूत जी ने आगामी 20 मार्च 2022 रविवार को तुलसी भवन के मुख्य सभागार में आयोजित होने वाले संस्था के भव्य वार्षिकोत्सव समारोह सह  वाग्धारा पत्रिका के लोकार्पण समारोह के संबंध में बताया l 

कार्यक्रम को मूलतः दो सत्रों में वर्गीकृत किया गया है , 

प्रथम सत्र में आदरणीया अनिता शर्मा जी के संचालन में "वाग्धारा पत्रिका एवं आदरणीय शैलेंद्र पांडे ' शैल ' जी के गज़ल संग्रह #चिरागों_में_चुपचाप_जलते_हुए का विमोचन तथा अतिथियों का सम्मान किया जाएगा । तथा दूसरे सत्र का आरंभ ओज के युवा कवि श्री सूरज सिंह राजपूत Er. Suraj Singh Rajput जी के संचालन से होगा जिसमें में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा तथा सभी सदस्यों का सम्मान किए जाने का भी प्रस्ताव है ।

गौर तलब हो कि वार्षिकोत्सव  के अवसर आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री 

माननीय अर्जुन मुंडा जी 

( जनजातीय कार्य मंत्री ,भारत सरकार ) जी मुख्य अतिथि के रूप  में उपस्थित रहेंगे 

विशिष्ठ अतिथि 

डॉ संजय पंकज, डॉ अनिल सिंह देव, ऋषि कुमार मिश्रा

सम्माननीय अतिथि

श्री गोविंद दोदराजका ,श्री इंदर अग्रवाल ,श्री दिनेश्वर प्रसाद सिंह दिनेश, श्री प्रसेनजीत तिवारी,श्रीमती मंजू ठाकुर

प्रेस वार्ता की इस अवसर पर संरक्षक श्री जयंत श्रीवास्तव , अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पांडे शैल, संगठन मंत्री अनीता शर्मा , सचिव कल्याणी कबीर , उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह , कोषाध्यक्ष बसंत प्रसाद , मीडिया प्रभारी सूरज सिंह राजपूत , संतोष चौबे मामचंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

आदरणीय जयंत श्रीवास्तव , अनीता शर्मा , शैलेंद्र पांडेय तथा कल्याणी कबीर जी ने आगामी कार्यक्रमों के विषय पर प्रकाश डाल ।

प्रेस वार्ता में समय देने के लिए तथा अपने समाचार पत्र में स्थान देने के लिए अखिल भारतीय साहित्य परिषद् शहर के तमाम प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधुओं का तहे दिल से आभार व्यक्त करता है ।

No comments:

Post a Comment