विश्व शांति ....होली
रंग जिंदगी का हिस्सा है।
रंग -बिरंगी दुनिया में रंगों का अपना किस्सा है।
क्यों ....हम विश्व शांति हेतु प्रयास नहीं कर पाए हैं ।
लाल रंग की प्यास में अपनी धरती को,
मनुष्यता के खून से लाल कर आए हैं ।
आओ सारे अपनी मेहनत से धरा को हरा-भरा बनाए।
कोई पेट भूखा ना हो ।
विश्व से भुखमरी -लड़ाई -झगड़ा हटाएं।
रंग -बिरंगे रंगों से विश्व के जन-जन को सजाएं।
शांति रूप सफेद रंग का परचम हम लहराएं।
युद्ध खत्म हो यूक्रेन- रूस का,
इस होली पर विश्व शांति होली दिवस मनाएं ।
स्वरचित रचना
प्रीति शर्मा "असीम"
नालागढ़ हिमाचल प्रदेश
No comments:
Post a Comment