आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Friday, October 25, 2019

दीवाली आने वाली है ( हिमाचल प्रदेश )



दीवाली आने वाली है

सुना है जल्द ही दीवाली आने वाली है
त्यौहार तो है अपना शुद्ध भारतीय
पर चीनी मोम की खेप आने वाली है
सुना है जल्द ही दीवाली आने वाली है !

सुना है जल्दी घरों में लक्ष्मी आने वाली है
अमीरों घर के दरवाजों को खुला रखना
गरीबों की तो ये अमावस्या भी काली है
सुना है जल्दी घरों में लक्ष्मी आने वाली है !

सुना है जल्द ही सजने वाली पूजा थाली है
दीप जगमग हर घर की चौखट होने वाली है
पर कुम्हार का दिया तो रहने वाला खाली है
सुना है जल्द ही सजने वाली पूजा थाली है !

सुना है जल्द ही अंबर में आग लगने वाली है
आतिशबाजी की ध्वनि फ़िजा में घुलनेवाली है
ऐ परिंदों देखना कि घर तुम्हारा खाली है
सुना है जल्द ही अंबर में आग लगने वाली है !

शाम दीवाली की भी देखो कितनी निराली है
कहीं धू धू कर जल रहे हैं नोट हवा में तो
कहीं बच्ची की खाली दूध की प्याली है
शाम दीवाली की भी देखो कितनी निराली है !

युद्धवीर टण्डन
कनिष्ठ अध्यापक राजकीय प्राथमिक पाठशाला
अनोगा, हिमाचल प्रदेश

No comments:

Post a Comment