राष्ट्र चेतना पत्रिका
सत्यं शिवं सुन्दरम्
कैलेंडर लोकार्पण सह काव्य गोष्ठी
आमंत्रण
आमंत्रण
महोदय,
आपको सूचित करते हुए अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है कि दिनांक : 26 जनवरी 2020, दिन : रविवार को समय : संध्या 4:00 बजे “ राष्ट्र पर्व गणतंत्र दिवस “ के शुभ अवसर पर राष्ट्र चेतना पत्रिका द्वारा कैलेंडर लोकार्पण सह काव्य गोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया है ।
इस स्वर्णिम अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं ।
दिनांक
: 26
जनवरी 2020, दिन :
रविवार
समय :
संध्या 4:00 बजे
स्थान
: एस टाइप
दुर्गा पूजा
मैदान के समीप,
आ. मंजू ठाकुर, निवास स्थान, आदित्यपुर जमशेदपुर
निवेदक
श्री बसंत कुमार
संपादक
श्री सूरज सिंह राजपूत
संरक्षिका
आ. मंजू ठाकुर
संयोजक
श्री जयंत श्रीवास्तव
No comments:
Post a Comment