बढ़ते चलो ,
|
बढ़ते चलो
आत्मविश्वास जगा रहा
है,
डरो ना आगे बढ़ने
से ।
अडिग रहो अपने पथ
पर,
पथ के कठिनाइयों में
।।
बना रहा जो पथ मुश्किल,
वो खुद ही थक जाएगा
।
अडिग रहा अपने पथ
जो,
निश्चित मंजील को
पाएगा ।।
विचलित न हो अपने
पथ से,
एक दिन सब कुछ पा
लोगे ।
इतिहास रखेगा या तुम्हें
,
ऐसा इतिहास बना लोगे
।।
© रेणु शर्मा , जयपुर ( राजस्थान )
No comments:
Post a Comment