आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Saturday, August 7, 2021

कहानी : राखी का उपहार || ऋतु गुप्ता , खुर्जा बुलंदशहर , उत्तर प्रदेश

 


कहानी : "राखी का उपहार"

कुसुम बैठी दीवार पर सोना (रक्षाबंधन के चित्र) बना रही थी, तभी उसे पता चला कि उसके भाई कमल की कटने को तैयार खड़ी सारी फसल आग से बर्बाद हो गई।

सुनकर उसका जी हलक को आ गया,उसका मन हुआ  कि अभी भाग कर मायके पहुंच जाएं। उसके मायके ससुराल में कहने को ज्यादा दूरी ना थी लेकिन घर गृहस्ती के चक्कर में फंसी  कुसुम सिर्फ  तीज त्योहारों पर ही मायके जा पाती थी।

लेकिन जब उसके पति ने उसको परेशान देखा तो कहा जा घर हो आ, सभी को अच्छा लगेगा और तू
तुझे भी थोड़ी तसल्ली हो जायेगी, और हां देख, यहां की फिक्र ना रखियो दो दिन बाद राखी है आराम से त्यौहार मनाना। मैं राखी वाले दिन शाम तक लेने आ पहुंचुगा।

कहकर उसके पति ने कुछ रूपए और कुछ जरूरी कागज उसके हाथ में रख दिए,जिसे देखकर कुसुम के चेहरे पर मुस्कान और अपने पति के प्रति आदर का भाव आ गया।

जल्दी जल्दी  बस कुछ जरूरी सामान  और मुन्ने  (अपने बेटे)का सामान बांधा और सोचा  मैं तो अम्मा या भाभी की साड़ी बांध लूंगी,दो दिन का क्या काटना और कौन सा मुझे घूमने जाना है,जब अपने घर में आग लगी हो तो कुछ भी कैसे भा सकता है।

चलते-चलते याद आया भैया की बिटिया के लिए तो कुछ ला ही नही सकी , त्यौहार का ऊपर है कुछ तो ले जाना ही चाहिए।सोच कर उसने जल्दी से अपना बक्सा खोला वो ही बचपन वाली पायल निकाल ली जो उसके भाई ने बचपन में राखी पर उपहार में दी थी।

इतने में तांगा भी आ गया उसके पति ने कहा अपना ध्यान रखना, और तांगे वाले को भी समझा दिया।तांगा भी अपनी रफ्तार से दौड़ने लगा, यूं तो कुसुम का मायका दूर नही था लेकिन आज थोड़ी सी भी दूरी कोसों दूर होने का एहसास करा रही थी।

थोड़ी देर में तांगा मायके की दहलीज पर खड़ा था, जाते ही अम्मा ने गले लगा लिया, और भौजाई भी आंखों में आंसू छिपाते पानी का गिलास लेकर आ ग‌ई,आज कुसुम ने भाभी को अपने पैर ना छूने दिये , सीधे गले लगा लिया। गांव देहात में आज भी भाभीयां नन्द के पांव छूती है।

कुसुम ने भौजाई को अपने पास में  ही खटोले पर बैठाते हुए कहा, भाभी तुम फिक्र ना करना सब ठीक हो जायेगा।
कुछ देर बाद जब भैया और बाबूजी चौपाल से लौटे तो खेत में आग के बाबत कुसुम बातचीत  करने लगी,तो कमल ने कहा तू काहे चिंता करें है, जिंदगी में लाभ हानि तो लगे रहवे है,ये सब ईश्वर के हाथ है, तू बता राखी का क्या उपहार चाहिए।

कहने को तो कमल ने कह दिया,लेकिन मन ही मन चिन्तित  था कि किस तरह नुकसान की भरपाई कर पायेगा.. किस के आगे हाथ फैलायेगा।

कुसुम ने  कहा,भैया उपहार तो मैं जरूर लूंगी और आपको उपहार में मुझे एक वादा करना होगा , कि  हर साल आप फसल का बीमा जरूर करायेगें,जिससे आप और हम सब निश्चित हो सके। आपकी समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य ही  मेरा उपहार है।

कहकर कुसुम ने झोले में से इस साल के फसल के बीमे के कागज भाई के साथ में थमा दिए, जिसे उसने चुपचाप अपने पति के साथ मिलकर भाई की फसल के लिए कराया था।जिसे देखकर भाई की आंखों से आंसू बहने लगे, और बिन कुछ कहे सुने  ही दोनों  भाई बहन को राखी का उपहार मिल गया।

इसलिए यहां दो पंक्तियां कहना चाहूंगी...

रोली मौली और अक्षत का,मोहक संगम है ये राखी,
बहना की ढेर दुआओं से,भरा खजाना है ये राखी।

ऋतु गुप्ता
खुर्जा बुलंदशहर , उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment