आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Monday, February 15, 2021

समीर द्विवेदी 'नितान्त' , ( कन्नौज , उत्तर प्रदेश ) : ग़ज़ल

ग़ज़ल

देकर जरा उधारी देखो।
फिर उसकी लाचारी देखो.।।

मत हथियार निकालो, पहले
दुश्मन की तैयारी देखो.।।

फिर उपदेश मुझे तुम देना
पहले दुनियादारी देखो..।।

मुख पर बातें हैं मुख देखी
पीछे चलें कटारी देखो..।।

तिरस्कार मिलता है अक्सर
वृद्धों की लाचारी देखो..।।

तुम नितान्त अपने बलबूते
पर अपनी दुश्वारी देखो..।।

समीर द्विवेदी 'नितान्त' , ( कन्नौज , उत्तर प्रदेश )

No comments:

Post a Comment