आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Monday, February 15, 2021

मानस ओझा , ( जमशेदपुर , झारखंड ) : अपनी बात कहता हूं

अपनी बात कहता हूं

सत्य बोलना मेरी आदत रहीं हैं, 
जग मुझें बागी ना समझें । 
गर छुपाना मुझें नहीं आता, 
कोई मुझें अब दागी ना समझें । 
मन की पीड़ा सहन नहीं होती, 
ह्रदय की व्यथा बहुत कष्ट देतीं । 
कष्ट को सह नहीं पाता, 
झूठ बस कह नहीं पाता । 
आदत अपनी बदल नहीं पाता, 
बस अपनी व्यथा सुनाता । 
अपनी बात कहता हूं, 
सदैव अपनी धुन में रहता । 
बस भावनाओं में नहीं बहता हूँ,
क्योकि बेबाक बोलता रहता हूँ ।

मानस ओझा , ( जमशेदपुर , झारखंड )

No comments:

Post a Comment