आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Monday, February 15, 2021

समीर द्विवेदी 'नितान्त' , ( कन्नौज , उत्तर प्रदेश )

ग़ज़ल

जहन मे याद तुम्हारी भी है ।।
थोडी दुनिया दारी भी है।।

करता हूँ सम्मान सभी का,
औ दिल मे खुद्दारी भी है.।।

बच्चों की मुस्कान समझ लो,
ये ईश्वर की फुलवारी भी है ..

यूँ लगता है मिलकर तुमसे
परिचय भी  है यारी भी   है

इश्क के सौदे कैश न होते
इसमे बहुत उधारी भी है

इक दूजे के खातिर हैं हम
क्या ये राय तुम्हारी भी है

समीर द्विवेदी 'नितान्त' , ( कन्नौज , उत्तर प्रदेश )

No comments:

Post a Comment