फिल्म "करणी प्रताप" का हुआ देशनोक में विमोचन
रायपुर में रह रहे रणजीत चारण "रणदेव" की लिखी स्क्रिप्ट की पहली फिल्म बनने जा रही हैं जिसका पोस्टर कल शुक्रवार को देशनोक में करणी मंदिर ट्रस्ट के चैयरमेन गिरिराज सिंह जी बारहठ, डायरेक्टर नरेन शेखावत व म्युजिक डायरेक्टर शेखावत ब्राॅस ने रिलीज किया।
रणदेव मुंशी प्रेमचंद सम्मान लेने वाले वाले भारत के सबसे युवा कलमकार की ख्याति रखते हैं और उनके लिखे कई गीत रिलीज हो चुके हैं और अब फिल्म भी बनने जा रही हैं। यह फिल्म "करणी प्रताप" करणी माता, देशनोक पर एतिहासिक, आस्तिक कहानी हैं जिसमें एक भक्त जब मां करणी पर आस्था रखते तो मां करणी का कैसा प्रताप होता हैं दर्शाया जायेगा।
इस विमोचन में उपस्थित रहे छैलूदान जी सदस्य करणी मंदिर निज प्रन्यास, गिरिश जी हिंदुस्तानी प्रसिद्ध एंकर , शैषकरदान जी देपावत पार्षद नगरपालिका, मनोज सिंह जी पार्षद नगरपालिका, आवड़ दान जी पार्षद नगरपालिका, रमेश जी उपाध्याय नगरपालिका पार्षद, इस विमोचन के सहयोगी देवेन्द्र देपावत,फिल्म सहयोगी श्रवण रतनू दासौडी, शिवदयाल बारहठ, मंच संचालन सवाई सिंह चारण, दिनेश जी गोयनका, देवीदान, स्वरूप दान आदि उपस्थित रहे।
पूरा कार्यक्रम लाईव प्रसिध्द फैसबुक पेज पर कुलदीप चारण द्वारा लाईव रखा गया।
No comments:
Post a Comment