आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Monday, June 17, 2019

ईंट प्यार की तब घर बनता - ( श्यामल सुमन )

ईंट प्यार की तब घर बनता
*********************
जो करना है झटपट करना
मगर नहीं कुछ अटपट करना

ईंट प्यार की तब घर बनता
फिर काहे का खटपट करना

सच के साथ अगर जीना तो
बातें फिर क्यूँ लटपट करना

इक इक दाना बहुत कीमती
भोजन हरदम सटपट करना

अपनी चाल चलेगी दुनिया
नहीं सुमन तू छटपट करना

श्यामल सुमन

No comments:

Post a Comment