आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Monday, June 17, 2019

सोनी सुगंधा ( जमशेदपुर , झारखण्ड ) : गलतफहमियों को हटाना पड़ेगा

गलतफहमियों को हटाना पड़ेगा


गलतफहमियों  को हटाना पड़ेगा !
जीने का ढंग अब बताना  पड़ेगा !!

वर्षों से सपनों में खोई थी अब तक !
निन्दिया से खुद को जगाना पड़ेगा !!

तूफां से  मुझको शिकायत  नहीं है !
शजर को नया फिर बसाना पड़ेगा !!

अभी तो सफर का  ईरादा बनाया !
अभी  रास्ता खुद दिखाना पड़ेगा !!

छोटी सी आशा छोटा सा घर हो !
घर  को  शुकुँ से   सजाना  पड़ेगा  !!

है चाहत तुम्हारी निगाहों में अंटकी !
नया सिलसिला अब जताना पड़ेगा !!

दुआकों के काबिल 'सोनी' बनोगी !
दुआ तुझपे सबको लूटाना पड़ेगा !!

सोनी सुगंधा

No comments:

Post a Comment