गलतफहमियों
को हटाना पड़ेगा !
जीने का ढंग अब बताना पड़ेगा !!
वर्षों से सपनों में खोई थी अब तक !
निन्दिया से खुद को जगाना पड़ेगा !!
तूफां से मुझको शिकायत नहीं है !
शजर को नया फिर बसाना पड़ेगा !!
अभी तो सफर का ईरादा बनाया !
अभी रास्ता खुद दिखाना पड़ेगा !!
छोटी सी आशा छोटा सा घर हो !
घर को शुकुँ से सजाना पड़ेगा !!
है चाहत तुम्हारी निगाहों में अंटकी !
नया सिलसिला अब जताना पड़ेगा !!
दुआकों के काबिल 'सोनी' बनोगी !
दुआ तुझपे सबको लूटाना पड़ेगा !!
सोनी सुगंधा
No comments:
Post a Comment