आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Wednesday, June 19, 2019

नमन अजय अमर वीर शहीदों को - ( अजय कुमार )

*नमन अजय अमर वीर शहीदों को....*

रंग जाते हम भी
जो उस रंग में         
रंग होता अपना
केसरिया ....
हाथ सभी के होता
तिरंगा......
सर पे
बलिदानियों सा सेहरा
निकलते झूम के
जब भी लगता इंकलाबी बोला
हम भी इतराते इठलाते
हँस - हँस के जान लुटाते
और पा जाते ..निज़ाद
इन....
मतलबी मज़हबी समाज से.......
मतलबी मज़हबी समाज से.......


No comments:

Post a Comment