आपका हार्दिक स्वागत है !!

भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह
भगत सिंह

“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा”

“…व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

Monday, June 17, 2019

किसे कहतें है आजादी - ( कुमार बसन्त )

किसे कहतें है आजादी,
कहाँ आजाद हम बाबु,
कि दर दर को भटकतें हैं,
लिए फरियाद हम बाबु,
क्या बेजा हुईं कुर्बानी,
उन सरफरोश शहीदों की,
कि जिनकी हुंकार से हिलती थी
फिरंगी सरकार तक बाबु.।।

कुमार बसन्त

No comments:

Post a Comment