मैं का कितना अहम हो गया
**********************
आज कैसा चलन हो गया
आदमी बदचलन हो गया |
बिन कमाये कमा लूं जहाँ
मन में ये ही लगन हो गया |
आदमी से जलन हो गया
लोभ में वो मगन हो गया |
जान लेना है आसाँ बहुत
आज मैयत दफन हो गया |
कौम को शांति कैसे मिले
खून सबका गरम हो गया |
मैं ही मैं सिर्फ सर्वोपरि
मैं का कितना अहम हो गया|
एक ही राह के सब पथिक
'सोनी' कैसा भरम हो गया |
सोनी सुगन्धा
**********************
आज कैसा चलन हो गया
आदमी बदचलन हो गया |
बिन कमाये कमा लूं जहाँ
मन में ये ही लगन हो गया |
आदमी से जलन हो गया
लोभ में वो मगन हो गया |
जान लेना है आसाँ बहुत
आज मैयत दफन हो गया |
कौम को शांति कैसे मिले
खून सबका गरम हो गया |
मैं ही मैं सिर्फ सर्वोपरि
मैं का कितना अहम हो गया|
एक ही राह के सब पथिक
'सोनी' कैसा भरम हो गया |
सोनी सुगन्धा
No comments:
Post a Comment